पंजाब, हरियाणा में किसानों ने पटरियों को अवरुद्ध किया, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 18 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर जगहों पर रेल रोको अभियान के अंतर्गत रेलवे लाइनों को अवरुद्ध कर दिया।

हालांकि चार घंटे की रुकावटें शांति से समाप्त हो गई, लेकिन आने-जाने वाले यात्रियों को कष्टदायक समय का सामना करना पड़ा।


राष्ट्रीय ध्वज को अपने संघ के झंडे के साथ ले जाते हुए, प्रदर्शनकारियों ने 12 बजे तक रेलवे लाइनों पर साथ इकट्ठे होना शुरू कर दिया और उसके बाद वे पटरियों पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे।

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए हरियाणा और पंजाब में भारी पुलिस तैनाती की गई थी।

कई विरोध स्थलों पर, लंगर या सामुदायिक रसोई आयोजित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)