पंजाब : इमारत ढही, मलबे में 8 के दबे होने की आशंका

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 8 फरवरी (आईएएनएस)| पंजाब की राजधानी के बाहरी इलाके में एक तीन मंजिली इमारत के ढहने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मलबे में कम से कम आठ लोग दबे हो सकते हैं। हालांकि दो लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यहां खरड़ के खरड़-लांदरन रोड पर अंबिका ग्रींस द्वारा विकसित किए जा रहे होटल के बेसमेंट को तैयार करने के लिए जेएसबी द्वारा खुदाई की जा रही थी, तभी अचानक पास की एक इमारत ढह गई। पास ही स्थित मोबाइल टॉवर भी नीचे गिर गया।


सबडिवीजनल मजिस्ट्रेट हिमांशु जैन ने यहां मीडिया से कहा कि कम से कम सात से आठ लोग लापता हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)