पंजाब के खिलाफ अपने प्रदर्शन से निराश हैं कोहली

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने निजी प्रदर्शन से निराश हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें आगे से टीम का नेतृत्व करना चाहिए था।

कोहली ने गुरुवार को इस मैच में पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के दो कैच छोड़े जिसके बाद राहुल ने बेंगलोर के गेंदबाजों पर आखिरी दो ओवरों में जमकर रन बटोरे। वहीं कोहली बल्ले से भी विफल रहे और सिर्फ एक रन ही बना सके।


मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, “मुझे सामने से पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन दो कैचों के कारण हमें 30-40 रनों का नुकसान हुआ। अगर हम उन्हें 180 रनों तक रोक लेते तो हम पर पहली गेंद से बड़े शॉट्स मारने का दबाव नहीं रहता।”

उन्होंने कहा, “इस तरह की चीजें होती रहती हैं। अच्छे मैच, बुरे मैच आते रहते हैं। यह आगे बढ़ने का समय है। लेकिन जैसा मैंने कहा मुझे आगे रहकर टीम का नेतृत्व करना चाहिए था, वो दो कैच काफी महंगे रहे। बल्ले से भी मुझे अच्छा करना चाहिए था।”

–आईएएनएस


एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)