पंजाब के मुख्यमंत्री ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 4 जून (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया।

‘इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रन विक्टिम्स ऑफ एग्रेशन’ के मौके पर उन्होंेने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा, “मेरी सहानुभूति उन सभी बच्चों के प्रति है जो हिंसा के शिकार हुए हैं।”


उन्होंने कहा कि बच्चे खुश, स्वस्थ और सुरक्षित रहने के हकदार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आइए हम आज दुनिया के सभी बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लें।”

‘इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रन विक्टिम्स ऑफ एग्रेशन’ हर साल चार जून को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने अगस्त 1982 में इसकी शुरुआत की थी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)