पंजाब में 19 अक्टूबर से ओपीडी सेवा बहाल होगी

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। राज्य में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल करने का आदेश दिया। साथ ही अत्याधिक सावधानी के साथ सर्जरी की भी इजाजत दी है। उन्होंने इसके साथ ही किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने को लेकर भी चेतावनी दी, ताकि राज्य महामारी के दूसरे संभावित लहर की चपेट में न आएं।

मुख्यमंत्री ने 19 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों को भी खोले जाने की इजाजत दी है। लेकिन इसके लिए पहले स्कूल को सैनिटाइज और डिस्इंफेक्ट करना होगा। साथ ही अभिभावकों की सहमति के साथ एसओपी अनिवार्य होगा।


राज्य में कुछ निजी विद्यालय गुरुवार से ही खुल गए।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)