पंजाब में 4 हजार किलोग्राम के प्लास्टिक बैग जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 16 जून (आईएएनएस)| पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्थानीय नागरिक निकायों के साथ मिलकर शनिवार को राज्य में प्रतिबंधित उत्पाद की बिक्री की जांच के लिए छापे में लगभग 4 हजार किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

 टेंडरस्ट पंजाब मिशन के निदेशक के.एस. पन्नू ने एक बयान में कहा कि लगभग 500 दुकानों और निजी प्रतिष्ठानों पर दिनभर की छापेमारी में 200 से अधिक उल्लंघन पाए गए।


पन्नू ने कहा कि मौके पर 1 लाख रुपये की वसूली की गई और छापेमारी के दौरान 179 चालान जारी किए गए।

उन्होंने फतेहगढ़ साहिब जिले में लगभग 1,100 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए।

पंजाब प्लास्टिक कैरी बैग्स (निर्माण, उपयोग और निपटान) नियंत्रण अधिनियम, 2005 की धारा 7 की उप-धारा 2 के अनुसार, राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग का विनिर्माण, संग्रहण, वितरण, पुनर्चक्रण, बिक्री या उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है।


लेकिन पन्नू ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद, पंजाब में प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल अभी भी जारी है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)