पंजाब में अवैध रूप से संग्रहीत पटाखों में विस्फोट

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| पंजाब के जालंधर में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब एक रिहायशी इलाके में खाली पड़े प्लॉट पर अवैध रूप से रखे गए पटाखों की बड़ी खेप में आग लग गई। हादसे में पास के कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।

रविवार को हुए इस विस्फोट से करीब 15 घरों को नुकसान पहुंचा है और इसकी आवाज घटना स्थल से दो किमी के दायरे में सुनाई दी। घटनास्थल के पास पार्क किए गए वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।


किसी के जान नहीं गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जाना है। चीन निर्मित पटाखों को खुले में 30 बॉक्स में रखा गया था।

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

दो महीने पहले भी गुरदासपुर जिले में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में अनधिकृत पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद 21 लोग मारे गए थे और 26 घायल हो गए थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)