पंजाब में फंसे नवोदय विद्यालय के 23 छात्रों को गृहनगर भेजा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब में फंसे मध्य प्रदेश के जवाहर नवोदय विद्यालय के 23 छात्रों को चार्टर्ड बस से सोमवार को उनके गृहनगर भेज दिया गया।

राज्यभर में कोरोनोवायरस मामलों की निगरानी के प्रभारी विशेष मुख्य सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने आईएएनएस को बताया कि वे मध्य प्रदेश के छतरपुर से पंजाब के रोपड़ जिले के चमकौर साहिब में स्टूडेंड-एक्सचेंज कार्यक्रम में आए थे और लॉकडाउन के कारण राज्य में फंस गए थे।


उपायुक्त सोनाली गिरि ने उनकी यात्रा, सुरक्षा, भोजन और रूट परमशिन की व्यवस्था की।

संयोग से, रोपड़ में जवाहर विद्यालय कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित किया जा रहा है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)