पंजाब में इस साल कपास का रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| पंजाब में इस साल कपास का उत्पादन रिकॉर्ड 18.20 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) होने की संभावना है जबकि पिछले साल प्रदेश में 12.23 लाख गांठ कपास का उत्पादन हुआ था।

  यह जानकारी प्रदेश के कृषि विभाग के एक अधिकारी ने दी। प्रदेश में प्रति एकड़ कपास का औसत उत्पादन 10 क्विंटल के स्तर को पार कर गया है जबकि पिछले साल प्रति एकड़ उत्पादन 9.31 क्विंटल हुआ था।


मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों को कपास का रिकॉर्ड उत्पादन करने के लिए बधाई दी है, खासतौर से मालवा बेल्ट में कपास का उत्पादन ज्यादा हुआ है। उन्होंने कृषि विभाग को अलगे खरीफ सीजन के लिए कपास उत्पादकों को अग्रिम सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने किसानों कपास का उत्पादन करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने को लेकर कृषि विभाग की सराहना की है।

सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि किसानों को दिए गए प्रोत्साहन के कारण प्रदेश में कपास का रकबा पिछले साल के 6.70 लाख एकड़ से बढ़कर इस साल 9.80 लाख एकड़ हो गया।


अमरिंदर सिंह ने कृषि विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि अगले खरीफ सीजन में कपास का रकबा बढ़कर 12.50 लाख एकड़ हो।

कृषि सचिव के. एस. पन्नू ने कहा कि अनुकूल मौसम के कारण सफेद सोना (कपास) का बंपर उत्पादन हुआ है। खासतौर से ड्रिप इरिगेशन से पैदावार बढ़ाने में मदद मिली है।

उन्होंने कहा कि पीड़कनाशी का इस्तेमाल कम होने से किसानों की उत्पादन लागत में कमी आई है और इससे किसानों के लिए कपास की खेती लाभकारी साबित हुई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)