पंजाब में कोविड के दैनिक औसत मामले कम होकर 200 तक पहुंचे : सिद्धू

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 12 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड महामारी से ठीक होने वालों का दर बढ़कर 95 प्रतिशत हो गई है, जबकि दैनिक औसत मामले कम होकर 200 तक पहुंच गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जनों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रति दस लाख लोगों में कम से कम 1,000 का वायरस परीक्षण करें।


कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में तेजी लाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हर पॉजिटिव रोगी के कम से कम 20 कॉन्टैक्ट का पता लगाने और उन्हें परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मामले में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से चार बढ़कर लगभग 12 हो गई।

सिद्धू ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 2,500-3,000 मामले दर्ज किए जाते थे। राज्य सरकार के अच्छे नियंत्रण प्रयासों के कारण, मामलों की संख्या में लगातार कमी हो रही है।


टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में सिद्धू ने कहा कि 2.05 लाख हेल्थ वर्कर्स और 1.77 लाख फ्रंटलाइन कार्यकर्ता कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकृत किए गए हैं। कुल 74,286 हेल्थकेयर और 23,085 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि टीका सुरक्षित और प्रभावी है और सभी को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। वर्तमान में, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में 80 नियंत्रण क्षेत्र और 2,081 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

–आईएएनएस

एसआरएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)