पंजाब में पेट्रोल पंप संगठन भी भारत बंद में शामिल होगा

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ऑफ पंजाब ने 8 दिसंबर को किसान संगठनों के भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा ने रविवार को कहा कि राज्य के सभी पंप बंद रहेंगे और तेल केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए उपलब्ध होगा।


इस बीच, अधिक वैट के कारण, पंजाब के किसानों को आस-पास के राज्यों से तेल खरीदना पड़ता है।

एसोसिएशन राज्य सरकार से करों को कम करने के लिए कह रहा है।

एसोसिएशन के अनुसार, पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल 3-4 रुपये महंगा बेचा जा रहा है, किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है।


–आईएएनएस

आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)