पंजाब : मुख्यमंत्री ने दिल्ली को कोरोना से लड़ने में सहायता की पेशकश की

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 21 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कोरोनावायरस मामलों के प्रबंधन में दिल्ली को हर संभव मदद की पेशकश की। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से कोरोनावायरस मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने राज्य में महामारी से निपटने के लिए पंजाब के अनदेखे हीरोज की भी सराहना की। वहीं पंजाब सरकार महामारी की दूसरी लहर से निपटने की तैयारी के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।


मुख्यमंत्री ने पंजाब में दूसरी लहर की तैयारियों को लेकर सरकार द्वारा सभी संभव उपायों का आश्वासन देते हुए कहा, दिल्ली एक कठिन लड़ाई लड़ रहा है। हम जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद के लिए तैयार हैं, जैसा कि इससे पहले भी मैने कहा था।

–आईएएनएस

एवाईवी/आरएचए


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)