पंजाब : मुख्यमंत्री ने पटियाला में 213 करोड़ की परियोजनाओं की नींव रखी

  • Follow Newsd Hindi On  

पटियाला, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस पर पटियाला शहर के निवासियों को एक उपहार के रूप में 213.37 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को अपनी सरकार के राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए विकास परियोजनाओं की नींव रखी।


इन परियोजनाओं में 208.33 करोड़ रुपये की लागत से पटियाला शहरी योजना और विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित की जा रही बड़ी नदी और छोटी नदी के कायाकल्प के लिए परियोजना के अलावा, ऐतिहासिक राजिंदर झील को 5.04 करोड़ रुपये में पुनर्जीवित करना शामिल है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार, 22 अक्टूबर 2020 को शुरू होने वाली बड़ी और छोटी नदी की कायाकल्प परियोजना 24 महीनों के भीतर पूरी हो जाएगी।

बड़ी नदी की कुल लंबाई 8.65 किलोमीटर है, जो फोकल प्वाइंट के पास दौलतपुरा ब्रिज से शुरू होती है। बड़ी नदी पर दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। वहीं छोटी नदी की कुल लंबाई 4.50 किलोमीटर है, जो पटियाला रेलवे स्टेशन के पास से निकलती है।


बाद में मुख्यमंत्री ने सांसद परनीत कौर के साथ पटियाला के लोगों को नव-पुनर्निर्मित ऐतिहासिक झील समर्पित की, जिसका निर्माण 1885 में महाराजा भूपिंदर सिंह ने अपने पिता महाराजा राजिंदर सिंह की याद में कराया था।

मुख्यमंत्री ने आवास और शहरी विकास विभाग के माध्यम से 5.04 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने के लिए व्यक्तिगत पहल की।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और पहल पर प्रकाश डाला।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)