पंजाब ने पराली जलाने को लेकर किसानों को चेताया

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| पंजाब सरकार ने पराली जलाने के खिलाफ रविवार को किसानों को चेताया और कहा कि जो लोग पंचायत की जमीन जोतते हैं यदि उन्हें पराली जलाते पाया गया तो जमीन का पट्टा लेने पर रोक लगा दी जाएगी।

 कृषि विभाग ने ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग से आग्रह किया है कि वे पराली जलाने पर रोक लगाकर स्वच्छ, हरित और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण सुनिश्चित करें।


राज्य के कृषि सचिव कहन सिंह पन्नू ने कहा कि पंचायत की लगभग 1.37 लाख एकड़ जमीन पर खेती होती है और सेहत के लिए नुकसानदायक इस परिपाटी को रोका जा सकता है।

पंचायत विभाग से कहा गया है कि वह आवश्यक दिशानिर्देश जारी करे।

उन्होंने कहा कि गुरु नानक के 550वीं प्रकाश परब जैसे ऐतिहासिक आयोजन के अलावा प्राकृतिक संसाधनों की हिफाजत करने के गुरु नानक की विचारधारा का सम्मान करते हुए किसानों को चाहिए कि वे पराली जलाने से बाज आएं।


पन्नू ने कहा कि यह पर्यावरण, मृदा के साथ ही मानव स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)