पंजाब पंचायत चुनाव में शानदार जीत का कांग्रेस का दावा

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 1 जनवरी (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के पंचायत चुनावों में कांग्रेस की शानदार जीत का स्वागत किया है।

  इस जीत को लोकतंत्र की जीत और उनकी सरकार की नीतियों के पक्ष में जनमत होने का स्पष्ट प्रमाण करार देते हुए अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को चिन्हित किया कि रविवार को हुए पंचायत चुनाव में 1.27 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में से 80.38 फीसदी ने अपने मतों का प्रयोग किया।


उन्होंने यहां एक बयान में कहा, “अभी तक 13,175 सरपंच निर्वाचित हुए हैं, जिसमें से 11,241 कांग्रेस के हैं। जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्रमश: मात्र 981 और 100 सरपंच ही निर्वाचित हुए हैं। 813 सरपंच अन्य छोटे दलों के तथा निर्दलीय हैं।”

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी (आप) को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे यह साफ हो गया है कि वह पूर्ण रूप से अप्रासंगिक है और उसका पंजाब में कोई वजूद नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पंजाब के लोगों को बधाई दी।


मुख्यमंत्री ने चिन्हित किया 17,268 बूथ पर मतदान हुआ, उनमें से मात्र 14 पर दोबारा मतदान का आदेश दिया गया है। उन्होंने ‘चुनाव के दौरान विपक्षियों द्वारा संकट पैदा करने के प्रयासों के बावजूद’ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा फैलाए गए झूठे प्रचार को दरकिनार करते हुए मतदाताओं ने बड़ी संख्या में बिना डर के कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में अपना वोट दिया।”

सिंह ने कहा, “यह दिखाता है कि मतदाताओं का शिअद, भाजपा और आप सहित अन्य विपक्षी दलों से मोहभंग हो गया है। पंजाब के लोग अब इन पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से गुमराह होने को तैयार नहीं हैं।”

अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजे राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के कांग्रेस समíथत मूड का संकेत दे रहे हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)