पंजाब पुलिस अधिकारी ने तेज रफ्तार कार का किया पीछा, 2 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 16 मई (आईएएनएस)। पंजाब के लुधियाना शहर में शनिवार को सुरक्षा वाहन को टक्टर मार कर फरार कार चालक का पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने कम से कम 12 किलोमीटर तक तेज रफ्तार कार का पीछा किया और फायरिंग भी की।

कमिश्नर ने होंडा जैज का पीछा किया, जो उनके सुरक्षा वाहन को टक्कर मार कर भागा था। पुलिस ने कथित तौर पर कार के टायरों को पंचर करने के लिए गोली चलाई, जिससे कार में सवार लोगों में एक को दो गोली लगी।


पुलिस ने कहा कि कार ने कई पुलिस बैरिकेड को टक्कर मारी, क्योंकि चालक और सह-यात्री के बीच धक्का- मुक्की हुई।

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा, “इस तरह के कृत्यों के खिलाफ पंजाब पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ है।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)