पणजी की सड़कें देश में बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित : सर्वेक्षण

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 17 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा की राजधानी पणजी की सड़कें देश में बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित हैं। यह बात हालिया एक सर्वेक्षण के नतीजों में कही गई है। निसान इंडिया और दिल्ली की एनजीओ सेवलाइफ फाउंडेशन द्वारा यह सर्वेक्षण कारों में पीछे की सीट पर बेल्ट बांधने और सड़कों पर बच्चों की सुरक्षा के प्रबंध के विषय में करवाया गया था।

करीब एक दर्जन शहरों में करवाए गए सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार, स्कूलों के पास गति-सीमा क्षेत्र के मामले में पणजी की सड़कें सबसे ऊंचे पायदान पर हैं।


सर्वेक्षण के दौरान 63 फीसदी लोगों ने बताया कि वे सड़कों की पगडंडियों पर अपने बच्चों को सुरक्षित महसूस करते हैं, जबकि अन्य शहरों में 60 फीसदी लोगों ने बताया कि उनको सड़कों पर अपने बच्चों के आवागमन को लेकर हमेशा असुरक्षा की भावना बनी रहती है।

जिन शहरों में लोगों ने सड़कों पर अपने बच्चों को लेकर अधिक असुरक्षा की भावना व्यक्त की उनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, जयपुर, लखनऊ, कोच्चि और गुवाहाटी शामिल हैं।

सड़कों पर बच्चों की सुरक्षा के उपायों के मामले में सर्वेक्षण में पणजी 93.8 फीसदी अंक के साथ सबसे ऊंचे पायदान पर है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)