पंत एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बने

  • Follow Newsd Hindi On  

एडिलेड, 10 दिसम्बर (आईएएनएस) एडिलेड ओवल मैदान पर जहां एक ओर भारतीय टीम ने 15 साल का सूखा समाप्त कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की, वहीं भारत के 21 वर्षीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। ऋषभ सोमवार को भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 31 रनों की जीत में एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक 11 कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

इसके साथ ही इस मैच में कैचों का एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बना है। इस मैच में कुल 35 कैच लिए गए हैं। इससे पहले, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इसी साल खेले गए मैच में 34 कैच लिए गए थे।


आस्ट्रेलिया और भारत दोनों टीमों की दूसरी पारियों में सभी 20 विकेट कैच लेकर गिरे हैं। कोई भी बल्लेबाज न तो रन आउट हुआ न ही पगबाधा और न ही बोल्ड हुआ।

अपने करियर का छठा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर पंत ने एक मैच में विकेटकीपर के तौर पर सबसे अधिक कैच पकड़ने के मामले में इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

पंत ने इस मैच में विकेटकीपर के तौर 11 कैच पकड़े और रसेल और डिविलियर्स की बराबरी कर ली। रेसल ने 1995 और डिविलियर्स ने 2013 में इतने ही कैच पकड़ विश्व रिकॉर्ड कायम किया था जिसकी बराबरी अब पंत ने भी कर ली।


इसके अलावा, पंत ने भारतीय विकेटकीपरों में रिद्धिमान साहा और महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। साहा के नाम एक टेस्ट मैच में विकेटकीपर के रूप में 10 कैच लेने और धोनी के नाम नौ कैच लेने का रिकॉर्ड है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)