ऋषभ पंत को आक्रामकता और सतर्कता में संतुलन बनाना आता है : शास्त्री

  • Follow Newsd Hindi On  
गांगुली के BCCI बॉस बनने पर रवि शास्त्री ने जाहिर की खुशी, धोनी के संन्यास के सवाल पर बिफरे

ब्रिस्बेन: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री (Indian cricket team coach Ravi Shastri)  ने कहा है कि युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक अच्छे श्रोता हैं और उन्हें पता है कि स्वाभाविक आक्रामकता तथा सतर्कता में संतुलन कैसे बनाया जाता है।

पंत ने मंगलवार को 138 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की पारी खेल भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई।


पंत ने इस पारी में धीमी शुरुआत की थी और शुरुआती 84 गेंदों पर महज 34 रन बनाए थे। इसके बाद अगली 54 गेंदों पर उन्होंने 55 रन बनाए।

शास्त्री ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, पंत एक अच्छे श्रोता हैं। वह समझते हैं। उन्हें पता है कि उनका स्वाभाविक खेल क्या है। उन्हें साथ ही पता है कि सर्तक कब रहना है और आक्रामक कब होना है, वह इसमें संतुलन बनाना जानते हैं।

उन्होंने कहा, एक कोच के तौर पर कोई भी किसी भी खिलाड़ी का स्वाभाविक खेल बदलना नहीं चाहता। लेकिन कई बार आप जल्दबाजी कर जाते हैं। यह खेल आपको सिखाता है। उन्होंने दोनों मैचों में यह बताया है। उन्होंने सिडनी में 90 तकरीबन रन बनाए थे। अगर वह 45 मिनट और रुक जाते तो कहानी कुछ और होती।


उन्होंने कहा, वह उस शॉट से निराश थे। उन्होंने उससे कुछ सीखा और आज (मंगलवार) को यह सुनिश्चित किया कि वह मैच जिताकर लौटें।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)