दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन करने की खबरों पर कुमार विश्वास ने ली चुटकी, कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन करने की खबरों पर कुमार विश्वास ने ली चुटकी, कही ये बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास के भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन करने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुमार विश्‍वास बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी की सदस्‍यता ले सकते हैं। इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म होने लगा तो खुद कुमार विश्वास ने इस खबर का खंडन कर दिया है। विश्वास ने ऐसी खबरों पर तंज कसते हुए लिखा कि वह तो इस वक्त भारत में ही नहीं हैं, ऐसे में पार्टी कैसे जॉइन कर सकते हैं।

दरअसल, बुधवार को ट्विटर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्‍थापक सदस्‍यों में रहे चर्चित कवि कुमार विश्‍वास (Kumar vishvas) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने की खबर सामने आई। कई पत्रकारों ने लिखा कि कुमार विश्वास बुधवार शाम 4 बजे बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। खबर फैलने लगा तो विश्वास का इसपर खंडन आ गया। उन्होंने एक पत्रकार के ट्वीट का जवाब देते हुए अपनी सफाई दी।  उन्होंने लिखा कि अभी मैं अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह में भाग लेने क़तर (दोहा) आया हुआ हूँ। यहीं से ज्वाइन कर लूँ?



AAP के संस्‍थापक सदस्‍य रहे हैं कुमार विश्‍वास

ज्ञात हो कि कुमार विश्‍वास AAP के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक थे। शुरुआत में पार्टी में उनकी अहम भूमिका थी। उन्‍हें मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का करीबी सहयोगी भी माना जाता था। लेकिन, दिल्‍ली में AAP की सरकार बनने के कुछ दिनों बाद कुमार विश्‍वास का सीएम केजरीवाल से मतभेद की खबरें सामने आने लगी थीं। हालांकि, जब AAP ने कुमार विश्वास को राज्‍यसभा में नहीं भेजा तो उनके और AAP के शीर्ष नेतृत्‍व के बीच तल्‍खी खुलकर सामने आ गई। याद रहे कि कुमार विश्वास ने पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसी सभी खबरों का खंडन किया था। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भी कहा गया था कि विश्वास बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।


दिल्ली : आप के सभी 70 उम्मीदवार घोषित, 15 विधायकों का टिकट कटा

दिल्ली चुनाव : नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)