Uttar Pradesh: Wifi का नाम रखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
Police in search of man named Wifi as Pakistan Zindabad

Uttar Pradesh: यूपी के कानपुर में वाईफाई का नाम पाकिस्तान जिंदाबाद रखने पर कानपुर में देर रात खलबली मच गई। पुलिस देर रात तक उस वाईफाई की तलाश में  जुटी रही जिसने यह नाम रखा था मगर पुलिस को अभी तक भी इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें पुलिस को इसकी जानकारी एक निजी कंपनी में काम करने वाले शख्स ने दी थी।

इस वाकये से जुड़ी खबर जैसे ही पुलिस तक पहुंची वैसे ही कबाड़ी वाली गली में हड़कम्प मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक उस वाईफाई राउटर की तलाश में लगी रही जिसका यह नाम रखा गया था। कबाड़ी मार्केट निवासी प्राइवेटकर्मी अमित शुक्ला ने बताया कि रात वह काम से अपने घर लौटे थे।


घर लौटने पर उन्हें दफ्तर से फोन आया जिसमें उन्हें यह जानकारी दी गई कि एक पीडीएफ फाइल उन्हें भेजी गई है। जिसे खोलकर वह देख लें। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल निकाला और उसे घर में लगे वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए उसे ऑन किया। आसपास के कई वाईफाई के ओरिजिन नेम मोबाइल पर आ गए।

जिसमें से एक नाम पाकिस्तान जिंदाबाद था। यह देख अमित शुक्ला ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। एसपी साउथ का चार्ज देख रहे सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है। पुलिस उस राउटर को खोज रही है जिसमें इस नाम का प्रयोग किया गया है। राउटर मिलने के बाद पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी।

इस पूरे घटनाक्रम पर एसपी साउथ आलोक सिंह का कहना है कि जैसे ही यह मामला हमारे संज्ञान में आया है तब से ही पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि ऐसा किसने किया पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी के पकड़े जाने पर उचित धाराओं के तहत उस पर कार्यवाही की जाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)