टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ आत्महत्या मामले में पुलिस का नया खुलासा, इन सबूतों से पता चलेगी मौत की वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
Police investigation has revealed that Sia Kakkar was upset for some time

TikTok Star Siya Kakkar Suicide Case : टिकटॉक स्टार सिया कक्‍कड़ (Siya Kakkar ) इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। सिया 16 साल की छोटी से उम्र में इस तरह दुनिया छोड़ जाएंगी किसी ने सोचा भी नहीं था। सिया की मौत के बाद हर किसी जेहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर उन्हें ऐसी क्या परेशानी थी जो सिया ने ये कदम उठाया।

इस मामले की जांच में जुटी दिल्‍ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सिया कक्‍कड़ पिछले कुछ समय से परेशान चल रही थी। हालांकि उनकी परेशानी की वजह के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान वह अपने परिवार के साथ थी और उसके व्‍यवहार से कभी नहीं लगा कि किसी समस्या से जूझ रही है।


सुशांत का एंगल खंगाल रही पुलिस

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सिया के फेवरेट एक्‍टर्स में से एक थे। वह उनके गानों पर कई टिकटॉ‍क वीडियोज बना चुकी हैं। अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि कहीं सुशांत की मौत ने तो सिया को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित नहीं किया था। हालांकि सिया के परिवार वालों ने इस बात से इंकार किया है।

उनके मैनेजर अर्जुन सरीन ने कहा, “यह कुछ व्यक्तिगत कारण की वजह से हो सकता है। अपने काम में वह अच्छा कर रही थी। कल रात को मेरे और उनके बीच एक नए प्रोजेक्‍ट को लेकर बात हुई थी और वह बिलकुल नॉर्मल लग रही थी। मैं और मेरी कंपनी बहुत सारे कलाकारों और सिया का प्रबंधन करते हैं। वह काफी प्रतिभाशाली थीं।


सोशल मीडिया पर थी जबरदस्त फैन फॉलोइंग

सिया कक्‍कड़ प्रीत विहार (नयी दिल्‍ली) की रहने वाली थीं। वह टिकटॉक (TikTok) के अलावा इंस्‍टाग्राम (Instagram), स्‍नैपचैट (Snapchat) और यूट्यूब (Youtube) पर काफी एक्टिव रहती थीं। सिया के इंस्‍टाग्राम पर 104k और टिकटॉक पर 1.1 मिलियन फॉलोवर्स थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)