पॉलिसीबाजार के यमराज 2.0 कैंपेन में नए अवतार में नजर आएंगे अक्षय कुमार

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 3 मई (आईएएनएस)| फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इंश्योरेंस वेबसाइट पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के यमराज 2.0 कैंपेन में नए अवतार में नजर आएंगे।

पॉलिसीबाजार ने एक बयान में कहा कि नई विज्ञापन सीरीज में अक्षय कुमार दर्शकों को यह बताते नजर आएंगे कि परिवार को जीवन की अनिश्चितताओं जैसे कि मृत्यु और बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए इंश्योरेंस खरीदने के फैसले में देरी क्यों नहीं करनी चाहिए।


पॉलिसीबाजार डॉट कॉम भारतीय परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा निर्माण करने के विस्तृत लक्ष्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए काम कर रहा है। पॉलिसीबाजार लोगों को उस संभावित स्थिति की ओर ध्यान दिलाता है कि घर के मुख्य कमाने वाले सदस्य के न होने पर उसके परिवार को कैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। नए विज्ञापनों में दिए जाने वाले संदेश के साथ ब्रांड की टैगलाइन, ‘टालो नहीं, पॉलिसीबाजार डॉट कॉम से ले डालो’ शामिल की गई है।

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के एसोसिएट डायरेक्टर एवं हेड ऑफ मार्केटिंग साई नारायण ने कहा, “यमराज 2.0 के अवतार में अक्षय कुमार की भूमिका वाले हमारे नए टीवी विज्ञापनों का उद्देश्य यह कि अपने परिवार के लिए सही इंश्योरेंस खरीदने में देरी ना करें और अभी तुरंत खरीदें। इसमें यह भी दिखाया गया है कि ऑनलाइन जाकर अलग-अलग टर्म एवं हेल्थ प्लान की तुलना करके खरीदना बेहद आसान है और इनकी कीमतें भी बेहद वाजिब रहती हैं। हालांकि, इंश्योरेंस प्रोटेक्शन वाले प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए बहाने बनाना और टालते रहना तो आसान है, लेकिन हमें यह याद रखना होगा कि आज लिया गया आपका फैसला ही आपके और आपके परिवार के लिए एक सुरक्षित भविष्य तैयार करने में मदद करेगा।”

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के नए टीवी विज्ञापन वीकेंड पर विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे। इस विज्ञापन कैंपेन का निर्माण के. साइलेंट प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)