पोलो : ला पेगासुस चैम्पियनशिप की शुरुआत मंगलवार से

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| भारत के उच्च स्तरीय पोलो टूर्नामेंट-ला पेगासुस पोलो नार्थन इंडिया पोलो चैम्पियनशिप 2019 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। इस चैम्पियनशिप का पहला मैच यहां के जयपुर पोलो ग्राउंड में अरावली पोलो टीम और सोना पोलो टीम के बीच खेला जाएगा।

अरावली की टीम में अर्जेटीना के मैनुएल एफ लारोंटे और अंगद कालान जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं, सोना पोलो टीम में बशीर अली और अभिमन्यु पाठक के अलावा जयपुर के सवाई पदमानाभ सिंह भी मौजूद हैं।


दिन के दूसरे मैच में सहारा वॉरियर्स और जिंदल पैंथर टीमें आमने-सामने होंगी। जिंदल पैंथर्स की टीम में उद्योगपति नवीन जिंदल शामिल हैं।

पूरे देश से पोलो को पसंद करने वाले लोग इसमें शिरकत करेंगे। यह टूर्नामेंट भारतीय पोलो संघ (आईपीए) से मान्यता प्राप्त है।

यह नार्थन इंडिया पोलो चैम्पियनशिप की विजेता को रतलाम चैलेंज कप का तमगा मिलेगा, जो इस टूर्नामेंट का पुराना नाम था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)