पोंटिंग के मुताबिक आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण भारत से बेहतर

  • Follow Newsd Hindi On  

 एडिलेड, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| दो बार के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण भारत से बेहतर है क्योंकि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज किसी भी स्थिति में गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं और उनके पास विविधता ज्यादा है।

  क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा, “मैं हमारे हर सप्ताह का एक दिन ले रहा हूं।”


उन्होंने कहा, “भारतीय टीम शानदार है। बीते कुछ वर्षो से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। इन दोनों के साथ आप उमेश यादव और ईशांत शर्मा को डाल दीजिए तो पता चलेगा कि भारत के पास बहुत शानदार तेज गेंदबाज हैं। इन सभी के साथ जब आप रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को टीम में रखते हैं तो यह गेंदबाजी आक्रमण शानदार बन जाता है।”

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “लेकिन उनके स्पिन आस्ट्रेलिया में ज्यादा संघर्ष करते हैं, नाथन लॉयन का आस्ट्रेलिया में भारतीय स्पिनरों की तुलना में अच्छा रिकार्ड है। और हमारे गेंदबाजी आक्रमण में जो विविधता है वो मुझे पसंद है, हमारे पास मिशेल स्टार्क है और एक बाएं हाथ का गेंदबाज कुछ अलग लेकर आता है। वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए यह आस्ट्रेलियाई आक्रमण बेहतर है।”

आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)