लोकसभा चुनाव: इलाहाबाद से पूर्व मिस इंडिया पूनम सिन्हा हो सकती हैं कांग्रेस उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: सपा की पूनम सिन्हा ने लखनऊ से किया नामांकन

लोकसभा चुनाव में चंद रोज बचे हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भारत में आम चुनावों के लिए यह आम धारणा रही है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। इसलिए सियासत में दिलचस्पी रखने वाले तमाम लोग यूपी की हर एक राजनीतिक गतिविधि पर निगाहें जमाए हुए हैं। सीटों के समीकरण से लेकर प्रत्याशियों के चयन में सभी पार्टियां फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

एक ओर 2014 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 73 सीटें जीतने वाली बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराने की जुगत में है। लेकिन सपा और बसपा ने गठबंधन के ज़रिये बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं। वहीं, कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनावी समर में उतारकर चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है।


उम्मीदवारों की बात की जाए तो बीजेपी और बीएसपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने कई उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिन सीटों के लिए कैंडिडेट के नाम अभी तय नहीं हुए हैं, वहां से संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि बीते जमाने की अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया पूनम सिन्हा इलाहाबाद सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हो सकती हैं।

पूनम सिन्हा, बीजेपी के बागी नेता और पूर्व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी होती हैं। हैदराबाद के सिंधी परिवार से ताल्लुक रखने वाली पूनम चंडीरामणि ने साल 1980 में शत्रुघ्न सिन्हा से शादी की। शुरुआत में ‘कोमल’ नाम से फिल्मों में अभिनय करने वाली पूनम सिन्हा ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि, वह 2008 में रिलीज हुई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर में मल्लिका हामिदा बेगम के किरदार में नज़र आईं थीं। विकीपीडिया के मुताबिक, पूनम सिन्हा ने कुल 9 फिल्मों में काम किया है। फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा उनकी बेटी हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा फ़िलहाल बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद हैं। लेकिन, विरोधी स्वर के चलते बिहारी बाबू का इस बार पटना से टिकट कटना तय है। पार्टी रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बना सकती है। जबकि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के कोटे से महागठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं।


अब बात इलाहाबाद सीट की करें तो अभी यहाँ के सासंद मशहूर उद्योगपति श्याम चरण गुप्ता हैं। श्याम चरण गुप्ता ने 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। लेकिन इस दफे उन्होंने पाला और पार्लियामेंट्री सीट दोनों बदल ली है। गुप्ता जी को समाजवादी पार्टी ने बांदा से उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, बीजेपी वरिष्ठ नेता और कानपुर के निवर्तमान सांसद मुरली मनोहर जोशी को इलाहाबाद से उतार सकती है। मुरली मनोहर जोशी पूर्व में भी इलाहबाद के सांसद रह चुके हैं। वैसे बीजेपी के पास इलाहबाद (प्रयाग राज) में सिद्धार्थनाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी और नंद गोपाल नंदी जैसे कई स्थानीय नेता भी हैं, जो योगी सरकार में मंत्री हैं।

गौरतलब है कि पूर्वी यूपी में पड़ने वाले इलाहाबाद सीट की काफी अहमियत रही है। संगम नगरी के नाम से प्रसिद्द इलाहबाद, जो कि अब प्रयाग राज हो गया है, देश के तीन पहले प्रधानमंत्रियों (जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी) का जन्मस्थल रहा है। लाल बहादुर शास्त्री इलाहाबाद से दो बार सांसद भी रहे थे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह भी 1988 में इलाहाबाद से सांसद चुने गए थे। बसपा संस्थापक कांशी राम इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे।

आपको बता दें कि इलाहाबाद सीट से कांग्रेस आखिरी बार 1984 में जीती थी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हेमवती नंदन बहुगुणा को मात दी थी। इसके बाद इलाहाबाद कांग्रेस के पंजे से फिसलता चला गया।

लेकिन, 2019 के चुनावी साल में प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना कर कांग्रेस ने अपना दांव खेल दिया है। प्रियंका ने भी इलाहाबाद से वाराणसी तक ‘बोट यात्रा’ के जरिये पार्टी के खोये जनाधार को तलाशने में जुट गयीं हैं। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रियंका के नेतृत्व में जाने-माने फिल्मी चेहरे को उतारने की कोशिश कितना रंग लाती है।


मायावती से लेकर कुंवर भारतेंद्र तक- जानिए बिजनौर लोकसभा सीट के बारे में

बदलेगा पश्चिमी यूपी का सियासी समीकरण, भतीजे इमरान के साथ ‘हाथ’ मिलाएंगे काजी रशीद मसूद

मोदी लहर में जीते कई बीजेपी सांसदों की जगह योगी के मंत्री लड़ सकते हैं चुनाव

यूपी: बीजेपी के घर में कांग्रेस की सेंधमारी, महेंद्रनाथ पांडेय की बहू थामेंगी प्रियंका का हाथ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)