पॉप के कलाकारों, खासकर महिलाओं को कड़ी मेहनत की जरूरत : दुआ लीपा

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। न्यू रूल्स, आईडीजीएएफ और वन किस जैसे हिट गाने देने वाली गायिका दुआ लिपा का कहना है कि पॉप कलाकारों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, खासकर महिलाओं को, ताकि इंडस्ट्री में लोग उन्हें गंभीरता से लें।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, लिपा के लिए स्टार का स्टेटस लेना आसान सफर नहीं था, यह खुलासा उन्होंने रोलिंग स्टोन म्यूजिक नाओ पोडकास्ट पर किया।


उन्होंने कहा, “पॉप कलाकारों, खास कर महिला कलाकारों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, ताकि लोग उन्हें गंभीरता से लें। आपको लोगों के लिए और थोड़ी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, ताकि उन्हें भरोसा हो कि यह आपके बोल हैं और यह आपका नजरिया है।”

अपने दूसरे एल्बम ‘फ्यूचर नॉस्टेलजिया’ के शीर्षक ट्रैक से एक उदाहरण का हवाला देते हुए, “गायिका ने कहा कि वह अपने गीत में प्रोत्साहन वाले लिरिक्स का प्रयोग अधिक करती हैं, ताकि वह अधिक सशक्त महसूस कर सके।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)