पोप ने यौन शोषण के आरोप में घिरे 2 कार्डिनल को हटाया

  • Follow Newsd Hindi On  

वेटिकन सिटी, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| पोप फ्रांसिस ने यौन शोषण के आरोप से घिरे दो कार्डिनल को अपनी सलाहकार परिषद से हटा दिया है। वेटिकन ने एक बयान में यह जानकारी दी। सीएनएन ने बुधवार को बयान के हवाले से बताया कि आस्ट्रेलिया के कार्डिनल जॉर्ज पेल (77) और चिली के कार्डिनल फ्रांसिस्को जेवियर एरेजुरिज (85) को परिषद से हटा दिया गया, जिसे फ्रांसिस ने 2013 में स्थापित किया था।

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के 79 वर्षीय तीसरे कर्डिनल लॉरेंट मोन्सेंग्वे पासिन्या को भी हटा दिया गया है, लेकिन उन्हें वृद्धावस्था के कारण हटाया गया।


पेल के खिलाफ उनके देश में जून में कई यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।

वह आस्ट्रेलिया में कैथोलिक चर्च के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं, लेकिन आरोपों की जांच तक वेटिकन ने उन्हें अवकाश पर रखा है।

पेल ने खुद को निर्दोष बताया है।


एरेजुरिज के खिलाफ लगे आरोपों की जांच चिली के अभियोजकों द्वारा की जा रही है।

सीएनएन के मुताबिक, उन्होंेने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है।

एराजुरिज ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह परिषद छोड़ रहे हैं। उस समय उन्होंने कहा था कि परिषद में उनका कार्यकाल खत्म हो गया है।

पेल और एराजुरिज मूल रूप से फ्रांसिस काउंसिल के सदस्य थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)