पोस्ट ऑफिस में ठगी : क्लर्क के खिलाफ 18 लाख गबन की जांच शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पोस्ट ऑफिस के एक क्लर्क के खिलाफ लाखों रुपये की सरकारी धनराशि के गबन का मामला दर्ज किया है। क्लर्क को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपों की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने आईएएनएस से मामला दर्ज कर लिए जाने की पुष्टि शनिवार को की है। आरोपी क्लर्क का नाम सुरेंद्र बताया जाता है। आरोप है कि पोस्ट ऑफिस में धन जमा करने आए ग्राहकों की पासबुक पर मुहर लगाकर आरोपी पैसे अपनी जेब में रख लेता था।

यह घोटाला फिलहाल 18 लाख के आसपास का पता चला है। जांच के बाद रकम बढ़ भी सकती है। डाक विभाग ने यह मामला आंतरिक विजिलेंस जांच में पकड़ा था। उसके बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में केस दर्ज कराया।


आर्थिक अपराध शाखा सूत्रों के मुताबिक, यह मामला दक्षिणी दिल्ली स्थित लाजपत नगर डाकखाने का है। आर्थिक अपराध शाखा ने जांच के लिए तमाम दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)