मुसीबत में भी साथ देगी पोस्ट ऑफिस की मासिक बचत स्कीम, जानें कैसे करें निवेश

  • Follow Newsd Hindi On  
Post Office monthly income scheme benefits

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से कई लोगों के वेतन में कटौती की जा रही हैं। इन परिस्थितियों के बीच निवेशक किसी ऐसी योजना की तलाश में है जिसमें निवेश करने पर आपको हर महीने ठीक-ठाक रिटर्न (Return) मिले, तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

इस मंथली इनकम स्कीम में एकमुश्त निवेश के जरिए हर महीने ब्याज के रूप में अच्छी बचत कर सकते हैं। पीओएमआइएस भारत सरकार समर्थित एक सेविंग स्कीम (Saving Scheme) है। कोई भी निवेशक इसमें एकमुश्त पैसा निवेश कर हर महीने ब्याज प्राप्त कर सकता है। इस योजना की मेच्योरिटी अवधि पांच वर्ष है, लेकिन इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।


जून तिमाही के लिए सरकार ने इस योजना पर 6.6 फीसदी सालाना ब्याज निर्धारित किया है। निवेश पर सालाना जो भी ब्याज आता है, उसे 12 हिस्सों में बांट कर हर महीने निवेशक के खाते में डाल दिया जाता है।

सिंगल व ज्वाइंट अकाउंट का ऑप्शन उपलब्ध

निवेशक इस स्कीम में सिंगल व ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं, यदि आप इस योजना में सिंगल अकाउंट खोलते हैं, तो न्यूनतम एक हजार रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।

ज्वाइंट अकाउंट में दो से तीन लोग अकाउंट खुलवा सकते हैं जिसमें अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। ज्वाइंट अकाउंट में जमा राशि पर बने ब्याज को सभी सदस्यों में बराबर से बांट दिया जाता है।


अगर निवेशक चाहे तो ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में तब्दील करा सकते हैं, ठीक इसी तरह सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में बदला जा सकता है, जिसके लिए कुछ कागजी कार्रवाई पूरी करनी होती है।

समय से पहले पैसे निकालने पर पेनाल्टी का प्रावधान

किसी भी आपात स्थिति में यदि निवेशक जमा पैसे को मेच्योरिटी से पहले ही निकालना चाहता है, तो वह ऐसा कर सकता है। लेकिन ऐसा करने पर उसे कुछ पेनाल्टी देनी होगी।

स्कीम से जुड़ी कुछ खास बातें

इस स्कीम में किया गया निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है।

इसमें टीडीएस नहीं लगता, निवेश के बदले प्राप्त ब्याज पर निवेशक को टैक्स देना भरना होता है।

1500 रुपये के प्रारंभिक निवेश के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)