प्राग में कोविड-19 प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन करते 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

प्राग, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। चेक गणराज्य में लागू किए गए कोविड-19 प्रतिबंधों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दंगा करने और अधिकारियों पर हमला करने के संदेह में प्राग में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी शहर के ओल्ड टाउन स्क्वायर में रविवार को आयोजित प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद खत्म हो गया।


दरअसल, आधिकारिक तौर पर प्रदर्शन में सिर्फ 500 लोगों के एकत्र होने की अनुमति सीमा से अधिक लोगों के उपस्थित होने के कारण इसे खत्म कराया गया।

प्रदर्शन खत्म होने के बाद कुछ प्रदर्शनकारी चौक पर ही रहे।

उन्होंने गुस्से में पुलिस पर बीयर की बोतलें, पत्थर और अन्य वस्तुओं को फेंका, जबकि कुछ ने सुरक्षा घेरा तोड़कर भागने का प्रयास भी किया।


पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।

समाचार एजेंसी चेक न्यूज ने प्राग पुलिस के प्रवक्ता ईवा क्रोपाकोवा के हवाले से बताया कि कुछ 20 पुलिस अधिकारियों को प्रदर्शन के दौरान चोटें आई हैं।

विरोध प्रदर्शन में करीब 2,000 प्रदर्शनकारी शामिल हुए थे।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)