Prabhas Birthday: जब प्रभास ने कहा अगर प्रधानमंत्री बना तो इंटस्ट्री में इंटरव्यू बंद करा दूंगा

  • Follow Newsd Hindi On  
Prabhas Birthday: जब प्रभास ने कहा अगर प्रधानमंत्री बना तो इंटस्ट्री में इंटरव्यू बंद करा दूंगा

प्रभास (Prabhas ) का जन्म 23 अक्टूबर 1979 चेन्नई में हुआ था। प्रभास का अलसी नाम प्रभास राजू उपालापति है। प्रभास फिल्म निर्माता यू सूर्यनारायण राजू के बेटे हैं। प्रभास ने डीएनआर स्कूल, भीमावरम से अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी की है। और श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद से बीटेक की डिग्री प्राप्‍त की है।

प्रभास पहले से ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रहें हैं लेकिन उन्हें पूरे विश्व ने तब जाना जब उन्होंने बाहूबली: द बिगनिंग और बाहूबली: द कनक्‍ल्‍यूजन जैसी कालजयी फिल्मों में काम किया। इस फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था। ऐसा कहा जाता है कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है।


प्रभास ने साल 2002 में आई तेलुगु ड्रामा फिल्म ईश्वर से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्‍म मिर्ची में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राज्य नंदी पुरस्कार प्राप्त किया था।

प्रभास की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े उनके साथ काम कर रही हैं। राधेश्याम यूरोप में बेस्ड एक महाकाव्य प्रेम कहानी मानी जा रही है. फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी।

प्रभास ने वर्धन (2004), छतरपैथी (2005), चक्रम (2005), बिल्ला (200 9), डार्लिंग (2010), मिस्टर परफेक्ट (2011), और मिर्ची (2013)  जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।प्रभास ऐसे पहले दक्षिण भारतीय अभिनेता हैं जिनका स्‍टैच्‍यू मैडम तुसाद के मोम संग्रहालय में बनाया गया है।


एक बार प्रभास ‘द कपिल शर्मा’ शो में अपनी फिल्म साहो के प्रमोशन के लिए गए हुए थे। यहां पर शो के होस्ट कपिल ने उनसे पूछा कि ‘अगर उन्हें एक दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो वो क्या करेंगे?’ इसका जवाब देते हुए प्रभास ने कहा कि ‘अगर ऐसा हुआ तो मैं सबसे पहले इंटस्ट्री में इंटरव्यू बंद करा दूंगा।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)