प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जाने कैसे खुलवाएं खाता

  • Follow Newsd Hindi On  
प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जाने कैसे खुलवाएं खाता

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: गरीब लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू की गई थी। 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई योजना का उद्देश्य भ्रष्टाचार रोकना और लाभार्थियों का सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे देना है।

जीरो बैलेंस पर खुलने वाले इस खाते में लोगों को एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 30,000 रुपए का जीवन बीमा पॉलिसी धारक की मौत होने पर उसके नॉमिनी को दिया जाता है। जाने कि क्या है जन धन योजना।


कौन खोल सकता है खाता

देश का कोई भी नागरिक जन धन योजना के तहत बैंकों में अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना के तहत 10 साल से छोटे बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है। जिस के पास भी सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित आइडेंटिटी प्रूफ है वह खाता खोल सकता है।

विशेष लाभ


  • जमा राशि पर ब्याज।
  • एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
  • कोई न्यूनतम शेष राशि जरूरी नहीं।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा।
  • माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • प्रति परिवार, खासकर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
  • इस जन धन खाते में पैसे निकालने, जमा करना, फंड ट्रांसफर करना, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा सब फ्री है

जरूरी डॉक्युमेंट्स

यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि अड्रेस बदल गया है तो वर्तमान अड्रेस का प्रूफ
यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगी:

  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • नरेगा कार्ड
    यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो वह ‘पहचान तथा पते का प्रमाण’ दोनों का कार्य कर सकता है।

कैसे खोलें जनधन अकाउंट

जन धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए आपको अधिकृत बैंकों में जाकर या बैंक में बैंक मित्र या अधिकृत संस्था से संपर्क करना होगा। बैंक आपको खाता खोलने का फॉर्म दे देगा। जिसे आपको सावधानी से भरना होगा। आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज देने होंगे। आईडी प्रूफ के साथ में आपको यह फॉर्म जमा करवाना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)