प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY): 12 सितंबर को होगी लॉन्च, किसानों को मिलेगी 3 हजार रुपये पेंशन

  • Follow Newsd Hindi On  
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY): 12 सितंबर को होगी लॉन्च, किसानों को मिलेगी 3 हजार रुपये पेंशन

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana-PM-KMY): किसानों को पेंशन योजना से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शुरू की है। इसके तहत किसानों को 60 साल की आयु होने पर 3,000 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी। अगर आप इस योजना की पात्रता रखते हैं तो किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस योजना को 5 करोड़ किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

क्या है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत 9 अगस्त को की गई थी। योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों को 60 साल की आयु पूरी होने पर 3,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। वहीं किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी को 1,500 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी।


कैसे करा सकते हैं पंजीयन?

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया बेहद आसान है। जो भी योग्य किसान इस योजना में शामिल होना चाहते हैं वे आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर अपने नजदीकी सीएससी पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। CSC का संचालन करने वाले वीएलई किसानों की सभी जानकारी लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंजीकरण कराने वाले किसानों को सूचना मिल जाएगी और उनका पीएमकेएमवाई का पेंशन कार्ड यूनिक पेंशन अकाउंट नंबर के साथ जेनरेट हो जाएगा।

किसे मिलेगा फायदा?

2019-20 के बजट में प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी।


इस योजना के तहत पूरे देश के 2 हेक्टेयर तक की जोत वाले सभी छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन मिलेगी। यह एक स्वैच्छिक और अंशदान पर आधारित पेंशन योजना है।

18 से 40 साल की उम्र के बीच के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र के आधार पर किसानों को 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का अंशदान देना होगा। इतना ही योगदान सरकार की ओर से किसान के पेंशन फंड में किया जाएगा।


सुकन्‍या समृद्धि योजना: कैसे उठाएं लाभ, जाने पूरी प्रक्रिय

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)