Prasar Bharti Recruitment 2019: कई पदों पर वेकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
Prasar Bharti Recruitment 2019: कई पदों पर वेकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

ब्रॉडकास्ट कंपनी, प्रसार भारती (Prasar Bharati) पत्रकारों के लिए सुनहरा मौका ले कर आयी है। भारत की पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्ट कंपनी ‘प्रसार भारती’ में कई पद खली हैं, जिनके लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। इच्छुक लोग प्रसार भारती में सोशल मीडिया मैनेजर, डिजिटल एसेट मैनेजर और डिजिटल विडियो एडिटर पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि आवेदक 2 मई सभी पदों पर आवेदन कर सकते है।


1. डिजिटल एसेट मैनेजर ( पद 1)

शैक्षणिक योग्यता:

  • मान्यता प्राप्त संसथान से पोस्ट ग्रेजुएट

अनुभव: 


  • 5-7 वर्ष का टीम हैंडल का अनुभव
  • एप डेवलपमेंट का अनुभव
  • पोर्टल विकास और रखरखाव का अनुभव
  • SEO स्किल्स
  • सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन, ब्रांडिंग और प्रमोशन स्किल्स
  • ऑनलाइन विकज्ञापन का अनुभव
  • डिजिटल प्रमोशन में विशेषज्ञता

वेतन

75,000 प्रति माह

2. सोशल मीडिया मैनेजर (पद-1)

शैक्षणिक योग्यता:

  • मान्यता प्राप्त संसथान से ग्रेजुएट

अनुभव:

  • 3- 4 वर्ष का सोशल मीडिया का अनुभव
    कंटेंट मैनेजमेंट
  • यू ट्यूब स्टूडियो के सभी उपकरणों की जानकारी
  • फेसबुक स्टूडियो की जानकारी
  • लाइव फेसबुक/ यू ट्यूब की जानकारी
  • SEO गाइडलाइन्स की समझ ( ऑन पेज और ऑफ पेज)
  • PPC कैंपेन की जानकारी (गूगल एड्स/ गूगल एडवर्ड्स)
  • डिजिटल कैंपेन की रिपोर्ट बनाने की जानकारी
  • गूगल एड्स और फेसबुक एड्स मैनेजर की अच्छी जानकारी

वेतन

50,000 प्रति माह

3. डिजिटल वीडियो एडिटर (पद- 2)

शैक्षणिक योग्यता:

  • मान्यता प्राप्त संसथान से ग्रेजुएट

अनुभव:

  • 2-3 वर्ष का वीडियो एडिटिंग का अनुभव
  • ग्राफ़िक डिजाइनिंग का अनुभव
  • इमेजिनेशन को वीडियो में कन्वर्ट करने में विशेषग्यता

नीचे लिखे उपकरणों में विशेषग्यता

  • FCP 7
  • अडोब प्रीमियर 2017 और अन्य अडोब पैकेज
  • Motion
  • MS Office
  • Live Type

वेतन:

30,000 प्रति माह

इन सभी पदों के लिए दी गयी योग्यताओं को पूरा करने वाले आवेदक 2 मई 2019 तक अपना आवेदन सभी आवशय दस्तवेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं।

डायरेक्टर (GA-II), प्रसार भारती सेक्रेटेरिएट, प्रसार भारती हाउस, टावर ‘C’, कोपर्निकस मार्ग, नयी दिल्ली-110001

या आवेदक एप्लीकेशन इन ईमेल एड्रेस पर भी भेज सकते हैं।

  • alokddprb@gmail.com
  • so.qa2.pbs@gmail.com
  • pbns.head@gmail.com

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)