प्रशांत किशोर ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘बात बिहार की’

  • Follow Newsd Hindi On  
बात बिहार की: प्रशांत किशोर की मुहिम की आज से होगी शुरुआत

जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होने के बाद मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई ऐलान किए। प्रशांत किशोर ने अभी तो किसी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत का ऐलान नहीं किया है। लेकिन उन्होंने भविष्य की रणनीति का खुलासा जरूर किया है। पीके ने बिहार के लोगों के मन की बात जानने का प्लान बनाया है। इसके लिए प्रशांत किशोर 20 फरवरी से एक कैंपेन लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसका नाम होगा ‘बात बिहार की’।

प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा लक्ष्य सिर्फ बिहार की तस्वीर को बदलना है। उन्होंने कहा कि सभी साढ़े आठ हजार पंचायत के करीब दस लाख युवा बिहार बदलाव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान बिहार को देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल करने के लिए चर्चा की जाएगी। प्रशांत किशोर की इस घोषणा के बाद ही सोशल मीडिया पर ‘बात बिहार की’ एक हॉट टॉपिक बन गया है। लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं। ट्विटर पर #BaatBiharKi ट्रेंड करने लगा है। लोग प्रशांत किशोर और उनके द्वारा उठाए गए सवालों के बारे में अपनी राय रख रहे हैं। इसके चलते ‘Prashant Kishor’ भी ट्विटर पर लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं।



नीतीश के विकास मॉडल पर खड़े किए सवाल

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने मंगलवार को अपनी प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला। उन्होंने नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर भी सवाल खड़े किए। पीके बोले कि नीतीश कुमार के राज में विकास हुआ है लेकिन आज भी बिहार की स्थिति कई मामलों में 2005 जैसी है। इसी क्रम में किशोर ने एक आकंड़ा जारी कर बिहार में पिछले 15 वर्ष के विकास की तुलना भी की।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में किसी का पिछलग्गू नहीं, एक मजबूत नेता की जरूरत है जो अपने फैसले खुद ले सके। प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार को यह तय करना होगा कि वो किसके साथ हैं । एक ओर वे कहते हैं कि वे बापू-जेपी-लोहिया के आदर्शों को नहीं छोड़ सकते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर वे गोडसे को मानने वाले लोगों के साथ खड़े होते हैं, ऐसा कैसे हो सकता है? बापू और गोडसे साथ नहीं चल सकते। प्रशांत किशोर ने कहा कि फिलहाल वो बिहार में कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं खड़ी करने जा रहे हैं। लेकिन बिहार में बदलाव लाने के लिए काम करना चाहते हैं।


बिहार में कन्हैया के जरिए राजनीति साधने में जुटे हैं प्रशांत किशोर?

प्रशांत किशोर ने नीतीश को पिछलग्गू बताते हुए कहा- गांधी-गोडसे एक साथ नहीं चल सकते

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)