प्रौढ़ावस्था से सामंजस्य बिठाने के लिए शेरोन ने किया था संघर्ष

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री शेरोन स्टोन का कहना है कि जब वह 40 की हुई थीं, तब वयस्क होने के मुद्दे पर वह निरंतर संघर्ष कर रही थीं, हालांकि अब इन्होंने इसे अच्छे से स्वीकार कर लिया है।

फिमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, वोग मैगजीन के जर्मनी संस्करण को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने इस बात को स्वीकारा कि एक वक्त ऐसा था, जब वह वास्तव में अपने शरीर को स्वीकार नहीं कर पा रही थीं।


62 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, “जब मैं चालीस की हुई, उस दौरान एक दिन मैं एक बोतल वाइन के साथ बाथरुम में गई और दरवाजे को लॉक कर दिया और कहा कि मैं तब तक बाहर नहीं निकलूंगी, जब तक कि मैं अपनी बॉडी को पूरी तरह से स्वीकार नहीं लेती।”

इस बीच, स्टोन पहले यह कह चुकी थीं कि उन्हें अपने शरीर से अब बहुत प्यार है।

उन्होंने कहा, “मैं अब अपनी बॉडी को पहले से भी ज्यादा पसंद करती हूं। मैं अपने शरीर के प्रति आभारी हूं।”


अभिनेत्री का यह भी कहना है कि साल 1992 में आई फिल्म ‘बेसिक इंस्टिंक्ट’ में कैथरीन ट्रामेल के किरदार के लिए जब उन्होंने बहुत ज्यादा मेकअप करना पड़ता था, तब उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)