नई पार्टी बनाएंगे प्रवीण तोगड़िया, 9 फरवरी को दिल्ली में करेंगे घोषणा

  • Follow Newsd Hindi On  
Former VHP leader praveen togadia flaunt new party announcement on 9th february delhi नई पार्टी बनाएंगे प्रवीण तोगड़िया, 9 फरवरी को दिल्ली में करेंगे घोषणा

 इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को यहां कहा कि वह आगामी नौ फरवरी को दिल्ली में एक नए राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे। तोगड़िया ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आगामी नौ फरवरी को दिल्ली में एक नए राजनीतिक दल की घोषणा की जाएगी।” राजनीतिक दल में शामिल होने वालों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके “संपर्क में कौन है, यह नहीं पूछें, बल्कि यह पूछें कि कौन नहीं है।”

मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी के फैसले का स्वागत करते हुए तोगड़िया ने कहा, “अब सरकार को किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने का कदम उठाना चाहिए। किसानों को दिन में 12 घंटे बिजली दी जाए। साथ ही मंदसौर गोलीकांड की जांच के लिए दूसरा आयोग बनाया जाए।”


विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तोगड़िया ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं एक दंपति के लिए दो बच्चों का पक्षधर हूं, लेकिन दो से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके लिए कानून बने। जिस परिवार में दो से ज्यादा बच्चें हों, उन्हें सरकारी सुविधाएं न मिले और उसे चुनाव लड़ने के अयोग्य माना जाए।”

मोदी को चाय बेचते कभी नहीं देखा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक बयान को लेकर प्रवीण तोगड़िया सुर्खियों में हैं। तोगड़िया ने कहा कि पीएम मोदी से उनकी दोस्ती 43 साल रही, लेकिन उन्होंने मोदी को कभी चाय बेचते नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चाय बेचने वाले की छवि निर्मित करके जनता से सहानुभूति पाना चाहते हैं।

इंडिया टुडे की ख़बर के अनुसार, विहिप से अलग होने के बाद अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन करने वाले तोगड़िया ने भाजपा और आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि इनकी नीयत नहीं है कि राम मंदिर का निर्माण हो।


तोगड़िया ने कहा, ‘पीएम मोदी के बयान के बाद, यहां तक कि आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने भी स्पष्ट कर दिया कि राम मंदिर अगले पांच वर्षों में नहीं बनाया जाएगा। भाजपा और आरएसएस ने 125 करोड़ भारतीयों को अंधेरे में रखा है, लेकिन अब देश का हिंदू जाग गया है।’


कुंभ से आरएसएस का नया संदेश, भैया जी जोशी बोले- 2025 में बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

कांग्रेस को समर्थन वाला बयान बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया : विहिप नेता

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)