Prayagraj:इफको प्लांट में अमोनिया गैस लीक, 2 अधिकारियों की मौत, 15 की तबीयत खराब

  • Follow Newsd Hindi On  

Prayagraj: संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) के फूलपुर (Phulpur) फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFCO) प्लांट में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों वीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई।

गैस रिसाव का असर इफको वहां मौजूद 15 और कर्मचारियों पर पड़ा है और उनकी तबीयत खराब है। अस्पताल में सभी को इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका है।


रिपोर्ट के मुताबित, मंगलवार रात 11 बजे फूलपुर इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे और वो भी इसकी चपेट में आ गए। वहां मौजूद कर्मचारियों ने इन दोनों अफसरों को बाहर निकाला।

हालांकि, इस दौरान अमोनिया गैस का रिसाव पूरी यूनिट में हो चुका था और वहां मौजूद 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके थे, जिसमें से कुछ लोग बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को काबू में किया। बताया जा रहा है कि अमोनिया की चपेट में आने से बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव, आरआर विश्कर्मा, राकेश समेत कई कर्मचारियों को इफको में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं इफको के अधिकारी बीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ रामसागर, एसडीएम युवराज सिंह और इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद समेत कई अफसर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)