69 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने वाले प्रयागराज के SSP का ट्रांसफर, निकले कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
69 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने वाले प्रयागराज के SSP का ट्रांसफर, निकले कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 9 जिलों के एसएसपी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती के मामले में फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का नाम भी शामिल है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को सोमवार रात प्रतीक्षारत सूची में भेजते हुए आईपीएस अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं, ट्रांसफर के बाद मंगलवार को सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

दरअसल, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के गनर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध को एसआरएन के सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती कराया गया था और उनका सैंपल किया गया था। आज सुबह एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। अब उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।


वहीं एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत सूची में डालने के फैसले पर प्रतियोगी छात्रों ने सवाल खड़े किए हैं। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि शिक्षक भर्ती के मामले में तमाम एफआईआर कराने और नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पर एसएसपी के सजा के तौर पर वेटिंग लिस्ट पर भेजा गया है।

बता दें कि 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थी डॉ. कृष्ण लाल पटेल के खिलाफ कई लोग फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा रहे थे, लेकिन कोई तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने को तैयार नहीं था। जिन अभ्यर्थियों से इस गैंग के सदस्यों ने लाखों रुपए वसूले थे, वह भी डर के मारे सामने नहीं आ रहे थे।
बीते चार जून को जब प्रतापगढ़ के एक अभ्यर्थी राहुल सिंह ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध से संपर्क किया तो तत्काल कार्रवाई शुरू हो गई। इसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने राहुल की तहरीर पर सोरांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया और जांच शुरू की।

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस जांच में दो ऐसे आईपीएस अफसरों को लगाया था, जिनकी पहचान पश्चिमी यूपी में नकल माफिया के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए रही है। अशोक वेंकटेश और अनिल यादव नाम के इन दो अफसरों के साथ एसएसपी ने खुद ऐक्शन शुरू किया।


6 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए

इस कार्रवाई के असर से ही तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी होने लगी और शिक्षक भर्ती में सॉल्वर से लेकर नकल माफिया तक के शामिल होने की बात सामने आने लगी। शुरुआती दौर पर प्रयागराज एसएसपी के निर्देश पर ही कार से जा रहे 6 संदिग्धों को साढ़े सात लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया। इसके अलावा तमाम स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए नकल माफिया कृष्ण लाल पटेल समेत तमाम आरोपी गिरफ्तार किए गए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)