प्रचंड पत्नी के इलाज के लिए आएंगे भारत

  • Follow Newsd Hindi On  

काठमांडू, 4 जनवरी (आईएएनएस)। नेपाल के सत्तारूढ़ दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड सोमवार को अपनी पत्नी के इलाज के लिए भारत के दौरे पर आएंगे।

प्रचंड की पत्नी सीता दहल कई बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्हें एक असामान्य ब्रेन डिस्ऑर्डर प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी, दुर्लभ प्रकार का पाकिंर्संस रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि बीमारियां हैं।


हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब वे इलाज के लिए मुंबई आ रहे हैं। एनसीपी अध्यक्ष के निजी सचिवालय के एक सदस्य ने आईएएनएस को बताया कि प्रचंड और उनकी पत्नी सोमवार शाम तक मुंबई पहुंचेंगे।

इससे पहले सीता दहल को इलाज के लिए अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी और सिंगापुर भी ले जाया जा चुका है।

प्रचंड ने हाल ही में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के खिलाफ एनसीपी का विभाजन कर दिया था। उन्होंने रविवार को पार्टी की एक बैठक में बताया कि भारत यात्रा के कारण वह ओली के विरोध में हो रहे आंदोलन में भाग नहीं ले सकेंगे।


सीता दहल 2017 में अपने इकलौते बेटे प्रकाश के निधन के बाद से ही अस्वस्थ हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)