पर्दे पर पिता की भूमिका निभाने में कुणाल खेमू को मिली वास्तविक जीवन के अनुभवों से मदद

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 30 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल खेमू का कहना है कि वास्तविक जीवन में पिता होने के अनुभवों के कारण उन्हें पर्दे पर पिता का किरदार निभाने में खासी मदद मिली है।

वेब सीरीज ‘अभय 2’ में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे कुणाल ने कहा, “वास्तविक जीवन में एक पिता होने के नाते कोई भी व्यक्ति पर्दे पर बच्चे और पिता के बीच के रिश्ते को अच्छी तरह समझ सकता है। हालांकि, पर्दे के अभय और वास्तविक जीवन के कुणाल पूरी तरह से अलग लोग हैं।”


इस शो में कुणाल का किरदार अभय प्रताप सिंह के एक बुरे स्वभाव वाले जांच अधिकारी का है। वह स्कूली बच्चों के एक समूह का अपहरण करने वाले लोगों को खोजता है।

यह शो जी5 पर स्ट्रीम होता है।

बता दें कि निजी जीवन में कुणाल और उनकी पत्नी अभिनेत्री सोहा अली खान 3 साल की बेटी इनाया के अभिभावक हैं।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)