प्रधानमंत्री बताएं ट्रंप के साथ बैठक में क्या बातचीत हुई : राहुल गांधी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश को बताने को कहा कि उनके व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में ओसाका में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई बैठक में क्या बातचीत हुई।

 राहुल ने यह सवाल विदेश मंत्रालय द्वारा ट्रंप के दावे को खारिज किए जाने के बाद किया है। ट्रंप ने अपने दावे में कहा था कि मोदी ने उन्हें भारत व पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था।


राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे भारत व पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए कहा है। अगर यह सही है, तो प्रधानमंत्री ने भारत के हितों व 1972 के शिमला समझौते के साथ धोखा किया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)