प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री को दिया आश्वासन

  • Follow Newsd Hindi On  

गुवाहाटी/सिलचर/आइजॉल, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मिजोरम के साथ अंतरराज्यीय सीमा को लेकर स्थिति में सुधार करने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। यह बात असम सरकार ने कही है।

असम सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है, “मुख्यमंत्री सोनोवाल ने फोन पर, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को असम-मिजोरम सीमा की ताजा स्थिति बताई और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा से हुई बातचीत के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने सोनोवाल को अंतरराज्यीय सीमा पर स्थिति में सुधार करने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने भी सीमा पर शांति बहाल करने के लिए समर्थन देने का आश्वासन दिया है।”


वहीं जोरमथांगा ने एक ट्वीट कर सीमा पर शांति बहाल करने के सोनोवाल के ²ष्टिकोण का स्वागत किया। साथ ही कहा कि उनके हस्तक्षेप से क्षेत्र में शांति आएगी और राज्यों के बीच संबंध मजबूत होंगे।

असम-मिजोरम सीमा पर स्थिति तब और बिगड़ गई जब शनिवार और रविवार को यहां के 15 से अधिक दुकानों और घरों को जला दिया गया। इन हमलों और जवाबी हमलों में 50 से अधिक लोग घायल हुए।

पुलिस ने कहा कि कछार जिला पुलिस ने मामला निपटाने के लिए मिजोरम मे अपने समकक्षों से संपर्क किया है। अभी भी माल से लदे 300 से ज्यादा वाहन कछार जिले में फंसे हैं और उनके ड्राइवरों और मालिकों ने बिना उचित सुरक्षा के मिजोरम में प्रवेश करने से इनकार कर दिया है।


–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)