PM मोदी का हेलीकॉप्टर चेक करने पर IAS अधिकारी का निलंबन क्यों: कांग्रेस ने उठाए सवाल

  • Follow Newsd Hindi On  
PM मोदी का हेलीकॉप्टर चेक करने पर IAS अधिकारी का निलंबन क्यों: कांग्रेस ने उठाए सवाल

नई दिल्ली | चुनाव आयोग द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले IAS अधिकारी को निलंबित करने के मामले पर विपक्ष ने हमलावर रुख अपना लिया है। आयोग के इस फैसले पर कांग्रेस और आप ने नाराजगी जताई है।

चुनाव आयोग ने PM मोदी के हेलीकॉप्टर की ओडिशा के संबलपुर में तलाशी लेने पर बीती रात एक IAS अधिकारी को निलंबित कर दिया। चुनाव आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि IAS अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा प्राप्त के खिलाफ निर्देंशों के मुताबिक कार्रवाई नहीं की। लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं है, जो कि चुनाव के दौरान तलाशी से किसी को छुट देता हो। इसी प्वाइंट को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने निशाना साधा है। 1996 बैच के कर्नाटक कैडर के मोहम्मद मोहसिन पर ड्यूटी की अवहेलना और उपेक्षा करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की अचानक तलाशी ली, जिसकी वजह से उन्हें 15 मिनट की देरी हुई।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग से पूछा कि उसने ओडिशा के संबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर का निरीक्षण करने पर एक पर्यवेक्षक को निलंबित क्यों किया।

पटेल ने ट्वीट किया, “ऐसे कई उदाहरण हैं जब चुनाव के दौरान ईसी ने मौजूदा और पूर्व कांग्रेस अध्यक्षों के काफिलों की छानबीन की थी। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) सुरक्षा प्राप्त लोगों की निजी तौर पर तलाशी नहीं ली जा सकती।”

उन्होंने सवाल किया, “प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर चेक करने के लिए एक अधिकारी को निलंबित क्यों किया गया? आखिर क्या संदेश दिया जा रहा है? कुछ लोगों के लिए विशेष कानून है?”


उन्होंने पूछा, “सीधा सा सवाल है। यदि कांग्रेस पार्टी के एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों की छानबीन हो सकती है, तो भाजपा के लोगों की क्यों नहीं?”

वहीं कांग्रेस ने भी इसको लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘एक अधिकारी को वाहनों की जांचने पर चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया। इसमें प्रचार के लिए आधिकारिक वाहनों के उपयोग के नियम का हवाला दिया गया है। इस नियम के तहत पीएम के वाहन को तलाशी से कोई छूट नहीं है। मोदी अपने हेलीकॉप्टर में क्या लेकर चलते हैं कि वह भारत को नहीं दिखाने चाहते।’


वहीं आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा है, ‘PM मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले अधिकारी का निलंबन। चौकीदार अपने ही सुरक्षित घेरे में रहते हैं। क्या चौकीदार कुछ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।’


PM मोदी की तस्वीर वाले रेल टिकट पर चुनाव आयोग सख्त, रेलवे के 4 कर्मचारी सस्पेंड

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)