प्रधानमंत्री का लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला सही : केजरीवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल से आगे लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय की प्रशंसा की है।

एक ट्वीट में, केजरीवाल ने कहा कि अगर लॉकडाउन हटा लिया गया तो देश में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हासिल सबकुछ समाप्त हो जाएगा।


केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही निर्णय लिया है। आज हमारी स्थिति कई विकसित देशों से बेहतर है, क्योंकि हमने शुरुआत में ही लॉकडाउन कर दिया था। अगर इसे बंद कर दिया गया तो, इस लड़ाई में हमने जो भी प्राप्त किया है, वो खत्म हो जाएगा। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए, इसको बढ़ाया जाना जरूरी है।”

उन्होंने यह ट्वीट, प्रधानमंत्री की राज्यों की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद किया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और अधिकतर राज्यों ने इसमें विस्तार करने की मांग की है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)