PM मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण रोकने पर दूरदर्शन की अधिकारी निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  
PM मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण रोकने पर दूरदर्शन की अधिकारी निलंबित

चेन्नई | प्रसार भारती ने कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण की इजाजत नहीं देने के लिए दूरदर्शन की सहायक निदेशक (कार्यक्रम) आर. वासुमति को निलंबित कर दिया।

वासुमति पर कथित रूप से आरोप है कि उन्होंने 30 सितंबर को डीडी पोडिगई सिंगापुर-भारत हैकथॉन 2019 के दौरान मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण की इजाजत नहीं दी थी।


सिंगापुर-भारत हैकथॉन 2019 पुरस्कार वितरण कार्यक्रम यहां सोमवार को मद्रास के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) में आयोजित हुआ था।

प्रसारक वासुमति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर भी विचार कर रहा है।

हालांकि 1 अक्टूबर को जारी आदेश में सीईओ शशि शेखर वंपति ने वासुमति के निलंबन की वजह नहीं बताई है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि उनके खिलाफ कार्रवाई डीडी पोडिगई में मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण नहीं करने का निर्देश देने के बाद की गई है।


हालांकि दूरदर्शन समाचार ने समारोह का सीधा प्रसारण किया था।

सूत्रों के अनुसार, यहां डीडी केंद्र लंबे समय से बिना निदेशक(कार्यक्रम) के संचालित हो रहा है और संभाग के सबसे वरिष्ठ सहायक निदेशक कार्यक्रम का काम संभाल रहे हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)