प्रधानमंत्री के भाषण में भविष्य की कोई दृष्टि नहीं : थरूर

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यहां से सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार सुबह दिए गए उस संदेश की निंदा की है, जिसमें उन्होंने रविवार रात नौ बजे सभी से बत्ती जलाने का आग्रह किया है।

थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में भविष्य की कोई दृष्टि नहीं है।


थरूर ने ट्वीट किया, “प्रधान शोमैन को सुनिए। लोगों की पीड़ा, उनके बोझ, उनकी वित्तीय चिंताओं को दूर करने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। भविष्य के बारे में कोई दृष्टि नहीं कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद वह क्या कुछ करने का निर्णय ले रहे हैं। भारत के फोटो-ऑप प्रधानमंत्री द्वारा सिर्फ एक फील-गुड का माहौल।”

थरूर संसद सत्र समाप्त होने के बाद से दिल्ली में ही फंसे हुए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)