प्रधानमंत्री मोदी ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| ह्यूस्टन में अपने बेहद सफल हाउडी मोदी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा में अपने दूसरे चरण के तहत न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा तथा जलवायु परिवर्तन पर एक सत्र को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में वैश्विक मंच पर भारत की आवाज रखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए। प्रधानमंत्री यहां अन्य सत्रों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, एसडीजी, और वैश्विक स्वास्थ्य के सत्रों में भाग लेंगे और भारत के विभिन्न क्षेत्रीय/बहुपक्षीय साझेदारों से मुलाकात करेंगे।”


प्रधानमंत्री ने हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ लगभग 50,000 भारतीय-अमेरिकी नागरिक शामिल हुए थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)