प्रधानमंत्री मोदी को देश में बढ़ती महंगाई की शायद जानकारी नहीं : राहुल

  • Follow Newsd Hindi On  

 साहेबगंज (झारखंड), 12 दिसंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां गुरुवार को बढ़ती महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज देश के सभी लोगों को बढ़ती महंगाई के बारे में पता है, लेकिन शायद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को इसकी जानकारी नहीं है, क्योंकि वह ‘दूसरी दुनिया’ में रहते हैं।

  राहुल गांधी ने साहेबगंज के राजमहल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ने कहा कि आज देश में मंहगाई बढ़ी हुई है, परंतु प्रधानमंत्री को शायद इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने सवाल किया, “आखिर यह महंगाई क्यों बढ़ रही है। इस महंगाई से किसान दुखी हैं, मजदूर दुखी हैं, छोटा व्यापारी दुखी है, बेरोजगार युवा दुखी हैं, पर हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपति अडानी खुश हैं।”


राहुल ने प्रधानमंत्री पर गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर भी निशाना साधा। उन्हेंने कहा, “15 मिनट में देश की अर्थव्यस्था फिर से खड़ी की जा सकती है, परंतु इसके लिए प्रधानमंत्री को 10-15 उद्योगपतियों को छोड़कर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों को पैसे देने होंगे।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लगाकर गरीबों के पॉकेट से पैसा निकालकर 10-15 उद्योगपतियों की जेबों में डाल दिया। आज आम आदमी के पास पैसा नहीं है, जिस कारण उनकी क्रय शक्ति कम हो गई और कारखाने बंद होने लगे और लोग बेरोजगार होते चले गए।”

राहुल गांधी ने कहा कि आज 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)